कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

केसीसीबी ने जोनल अस्पताल को दी आटोमेटिक सेनेटाइजर मशीनें

 धर्मशाला। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी समिति बैंक की ओर से  चेयरमैन डा राजीव भारद्वाज ने जोनल अस्पताल के लिए दस ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीनें तथा 50 लीटर सेनिटाईजर सीएमओ गुरदर्शन तथा चिकित्सा अधीक्षक डा राजेश गुलेरी को भेंट की गई।


इस अवसर पर केसीसीबी बैंक के चेयरमैन डा राजीव भारद्वाज ने कहा कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति कोविड महामारी के इस दौर में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए भी सार्थक कदम उठा रही है तथा बैंक के कर्मचारियों के माध्यम से भी लोगों को कोविड से बचाव का संदेश प्रसारित किया जा रहा है ताकि इस महामारी से समाज को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से बचाव के लिए सरकार को भी बैंक प्रबंधन की ओर से पूरा सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर बैंक निदेशक रणजीत राणा, एमडी विनय कुमार, एजीएम नवनीत शर्मा तथा प्रबंधक योगेश गुप्ता भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button