हिमाचल में कोरोना से एक दिन में 65 की मौत, इतने नए संक्रमितों पुष्टि
शिमला। हिमाचल में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार जारी है। बता दें कि आज शाम तक कोरोना के 654 मामले सामने आए थे,वहीं अभी आई स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आज नए मामलों का आकंडा बढकर 2648 हो गया है। आज सबसे अधिक केस कांगड़ा में 828,बिलासपुर में 175,चंबा 180, हमीरपुर 226, किन्नौर 7,कुल्लू 65, लाहौल-स्पीती 14, मंडी 314,शिमला 200,सिरमौर 191,सोलन 257,ऊना में 191 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज 65 लोगों की मौत हुई। जबकि आज 4257 मरीज़ स्वस्थ हुए है
किस जिले में आज कितने हुए ठीक
आज प्रदेश में लोग स्वस्थ हुए है। बिलासपुर में 302,चंबा 238, हमीरपुर 400, कांगड़ा 1349, किन्नौर 70,कुल्लू 149, लाहौल-स्पीती 14, मंडी 563,शिमला 417,सिरमौर 208,सोलन 251,ऊना में 296 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है।
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल मृतकों की संख्या -2581
कुल संक्रमित -172772
एक्टिव केस -33448
कुल हुए स्वस्थ- 136663