बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

Breaking News: हमीरपुर आज इतने लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

हमीरपुर। जिला में 42 और लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में इनकी पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि चंबोह और खग्गल में 4-4 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। वार्ड नंबर-8 हमीरपुर, करोट क्षेत्र के गांव बारियें, हिमुडा कालोनी और आलमपुर में 3-3 लोग, भकरेड़ी, बस्सी, डुग्घा, चैकी जमवालां, घनाल, विकासनगर और वार्ड नंबर-9 सुजानपुर में 2-2 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। इनके अलावा टिक्कर खातरियां, हयोड़, बणी, हीरानगर, दोसड़का, वार्ड नंबर-8 सुजानपुर, झुलनी और वार्ड नंबर-3 सुजानपुर में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button