सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
सोलन में 19 मई को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
सोलन । हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 मई, 2021 को 33 केवी विद्युत उप केन्द्र कथेड़ में आवश्यक रख-रखाव के दृष्टिगत 11 केवी हिमाचल कण्डक्टर, 11 केवी वाटर सप्लाई तथा 11 केवी शिवालिक फीडर की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बन्द रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी।
विकास गुप्ता ने कहा कि इस कारण 19 मई, 2021 को प्रातः 11.30 बजे से सांय 03.30 बजे तक आंजी, शमलेच, शराणु, कलोल, बाड़ा, बड़ोग, नगाली, चेवा, कोरों कैंथड़ी, लगहेच घाट, पाईन ड्राईव, देहूंघाट, शिवालिक बाईमेटल, फोरेस्ट काॅलोनी, डीआईसी, चम्बाघाट चैंक, बेर पानी, बेर गांव, एनआरसीएम, करोल विहार तथा आास-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।