हिमाचल में आज कोरोना के आये 3044 नए मामले, इतने लोगों की मौत
शिमला। हिमाचल में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार जारी है। इसी बीच पिछले घण्टों में 3044 नए मामले सामने आए। आज सबसे अधिक केस कांगड़ा में 724 ,बिलासपुर में 343,चंबा 249, हमीरपुर 264, किन्नौर 27,कुल्लू 62, लाहौल-स्पीती 19, मंडी 299,शिमला 180,सिरमौर 299,सोलन 313,ऊना में 265 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज 67 लोगों की मौत हुई। जबकि आज 3362 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
किस जिले में आज कितने हुए ठीक
आज प्रदेश में 3362 लोग स्वस्थ हुए है। बिलासपुर में 227 ,चंबा 137, हमीरपुर 365, कांगड़ा 678, किन्नौर 72, कुल्लू 81, लाहौल-स्पीती 30, मंडी 484 ,शिमला 339 ,सिरमौर 364 ,सोलन 418 ,ऊना में 167 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है।
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल मृतकों की संख्या -2185
कुल संक्रमित -153717
एक्टिव केस -39623
कुल हुए स्वस्थ-111878