बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

कोरोना विस्फोट : हमीरपुर में 281 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

हमीरपुर। जिला में 281 और लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मंगलवार को प्राप्त आरटी-पीसीआर टैस्ट की रिपोर्टों में इनकी पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि इनके सैंपल 7, 8 और 9 मई को लिए गए थे।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टौणी क्षेत्र के गांव पटनौण में 21 लोगों, खियाह में 12, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 9, चबूतरा, बघाट और उखली में 7-7, काले अंब, नेरी, सचूही और मैड़ में 6-6 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। लबेडा, भलेठ क्षेत्र के गांव चैकी, भकरेड़ी और दरूं में 5-5 लोग, गांव दलालड़, पपलाह, बाल्हा, टीहरा, हमीरपुर के वार्ड नंबर-11 और रूढ़ान में 4-4, बधानी, जोल, छंब, बढियाणा अमरोह, भटवाड़ा और आलमपुर में 3-3 लोग संक्रमित पाए गए हैं। गांव बस्सी, भुक्कड़ क्षेत्र के गांव बजौरा, गरसाड़, तरक्वाड़ी, बलोह, भदरूं, तुहनी, धनेटा, बंधार, ठाणा, टीहरा, चैकी कनकरी, भुड, गगेरी, रोपड़ी, छैल, हीरानगर, थाती लोहियां और अणु में 2-2 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।


इनके अलावा नादौन, माजरा, पटलांदर, सेरोडो, कांगड़ा जिले के रक्कड़ क्षेत्र के गांव कौलापुर, रंगड़, धार, बढौर, भटेड़, बलोंगनी, करोट क्षेत्र के गांव बारी, सुजानपुर के वार्ड नंबर-2 ताल क्षेत्र के गांव चैकी, स्वालवा, नालवीं, मनोह, जिजवीं, भलवाणी, टिक्कर, जीहण, भरी, घनसूई, डुगली, करियाली, वार्ड नंबर-1 हमीरपुर, कोट, बीड़ बगेहड़ा, गसोता, बलेत्तर, दुलेहड़ा, उसनाड़ कलां, मनसुई, भारीं, बोहनी, जौड़े अंब क्षेत्र के गांव रोपा, जंदरू, पनोह, कदरियाणा, करयाली, ककड़ियार, सपनेहड़ा, बलोह, मण, भुक्कड़, बडैहर, मुंडखर, नरोह, चतरोट, झंडवीं, ढलवान, बरोह, ढनवान, कंजयाण, रोवहीं, कोट, रूहान, सुलखान, कठयावीं, रटेड़ा, खंगरेड़, हटली, जंदरा, रतरा, चंगेर, रनोतन, करोट, लंबरी, भटेरा, बगेहड़ा, दुधला, जोल कलां, जंगलबैरी, त्रफार, झुलणी, राख, नलाही, बालकरूपी, कृष्णानगर, प्रतापनगर, खनेड, घुमारवीं उपमंडल के गांव कुलवारी, अणु कलां, धनवाना, ठाणा बजूरी क्षेत्र के गांव ठाणा, छबोट, कैहडरू, करसोह, वार्ड नंबर-9 हमीरपुर, सुशाल, कराड़ा क्षेत्र के गांव रोपा में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button