बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुरः डेढ़ माह पूर्व होनी थी युवक की शादी, कोरोना ने ले ली जान
हमीरपुर। शादी से डेढ़ माह पूर्व युवक की कोरोनावायरस से मौत हो गई। विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर की ग्राम पंचायत उहल के परनाली गांव में एक युवक की शादी से करीब पौने दो माह पहले कोरोना से मौत हो गई। युवक की 22 जून को शादी होनी तय हुई थी।। गत दिवस कोविड टेस्ट कराने पर उसकी मां कोरोना संक्रमित पाए गई।
जिन्हें उपचार के लिए कोविड अस्पताल हमीरपुर में भर्ती किया गया। प्राथमिक संपर्क के चलते बेटे का भी कोरोना टेस्ट किया गया, तो वो भी कोरोना संक्रमित पाया गया। शुक्रवार की सुबह देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो पिता ने कमरे में देखा कि युवक बेसुध पड़ा था, जांच में पता चला कि उसकी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं राज्य में भी लोग कोरोना के प्रकोप से डरे हुए है।