अब इस राज्य में लगा 10 मई से 24 मई तक कंप्लीट लॉकडाउन, सरकार ने की घोषणा
चेन्नई। तमिलनाडु ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। तमिलनाडु सरकार ने ऐलान किया है कि कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए राज्य में 10 मई से अगले दो सप्ताह तक कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। यानी तमिलनाडु में 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन रहेगा। इस बात की जानकारी एक आधिकारिक बयान में दिया गया है। बता दें कि तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक बयान में कहा कि जिला कलेक्टरों के साथ समीक्षा बैठक में मिले इनपुट के आधार पर यह लॉकडाउन लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में 10 मई को सुबह चार बजे से 24 मई सुबह चार बजे तक कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ अनिवार्य सेवाओं को ही छूट मिलेगी।
शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 26,465 नए मामले आए थे
तमिलनाडु में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 26,465 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,23,965 हो गई। बीते 24 घंटे में 197 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,171 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को 22,381 लोगों को छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,35,355 है। चेन्नई में संक्रमण के 6,738 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,77,042 हो गई है। अब तक 5,081 रोगियों की मौत हो चुकी है।
कोरोना के बढ़त मामलों पर काबू पाने के उद्देश्य से आज से केरल में भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। केरल में 8 मई सुबह 6 बजे से 16 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान सिर्फ अनिवार्य सेवाओं को ही छूट मिलेगी।बता दें कि केरल में कोरोना अब रिकॉर्ड बनाता जा रहा है।