शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

हिमाचल में कोरोना की रफ्तार खतरनाक, आज 3942 नए मामले, इतने चल बसे

शिमला। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार डरा रही है। संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में हिमाचल का तेजी से बढ़ता आपका अपना न्यूज पोर्टल हमारा हिमाचल आपसे कोरोना की गाइडलाइन और सरकार की ओर से लागू किए जा रहे कोरोना कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन करने की अपील करता है।




हिमाचल में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार जारी है। इसी बीच पिछले 24 घण्टों में 3942 नए मामले सामने आए। आज सबसे अधिक कांगड़ा में 1009 ,सोलन 498 , सिरमौर 232 ,शिमला 400 ,बिलासपुर 316, हमीरपुर 368  ऊना 206 ,चम्बा 206 , कुल्लू 128 , लाहौल-स्पीति 82 ,किन्नौर में 20 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज 45  लोगों की मौत हुई। जबकि आज 2043  मरीज़ स्वस्थ हुए है।

राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति

कुल मृतकों की संख्या -1724

कुल संक्रमित -118729

एक्टिव केस -27756

कुल हुए स्वस्थ -89197

ऐसे याद रखिये कि जान है तो जहान है। खुद भी सरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कीजिये।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button