देहरादून, नैनीताल समेत उत्तराखंड के इन शहरों में 10 मई तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू
देहरादून। देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के कहर के बीच उत्तराखंड सरकार ने राज्य में लगे लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।
उत्तराखंड सरकार ने देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को बढ़ाकर 6 मई तक के लिए कर दिया गया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इसकी जानकारी दी। अब उत्तराखंड के इन चारों बड़े शहरों में 10 मई तक कड़ी पाबंदियां लागू रहेंगी। वहीं, नैनीताल के जिलाधिकारी धीरज सिंह गारबियाल ने बताया कि शहर में सभी जरूरी दुकानें 12 बजे दिन तक खुली रहेंगी। इसके अलावा मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोल पंप, गैस स्पलाई चालू रहेंगी। बता दें कि सरकार के कई मंत्री खुले रूप से राज्य में लॉकडाउन लगाने की हिमायत कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया जा सकता है।