सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
नालागढ़ में एक कंपनी में केमिकल मिक्सर के ब्लास्ट होने से एक की मौत ,तीन जख्मी
सोलन। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत बीड प्लासी गांव में स्थित एक प्लाई बोर्ड बनाने वाली फैक्ट्री के केमिकल टैंक में ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। सोलन के नालागढ़ में एक कंपनी में केमिकल मिक्सर के ब्लास्ट होने से एक कामगार की मृत्यु हो गई है जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए नालागढ़ में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर सभी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर, डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि शिमला से फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। वही, फैक्ट्री संचालक के खिलाफ लापरवाही बरतने पर मामला दर्ज कर लिया गया है।