Corona : अब ये बॉलीवुड अभिनेत्री भी कोरोना संक्रमित
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता पूर्व बैडमिंटन चैम्पियन प्रकाश पादुकोण, मां उज्जवला पादुकोण और बहन अनीशा पादुकोण के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब दीपिका पादुकोण की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। एक्ट्रेस ने पिछले हफ्ते ही कोरोना का टेस्ट करवाया था, लेकिन इतने एहतियात बरतने के बाद भी वे कोरोना की चपेट में आ गईं। पिता की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं खबरों की माने तो दीपिका के पिता अगले हफ्ते तक डिस्चार्ज हो सकते हैं।
प्रकाश पादुकोण पत्नी और बेटी अनीशा की तबियत ठीक ना होने की वजह से उन्हें कोरोना के लक्षणों का एहसास हुआ जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 (Covid-19) की जांच करवाई और रिजल्ट पॉजीटिव आया। तीनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया था, लेकिन प्रकाश पादुकोण का बुखार नहीं उतरा जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। फिलहाल तो उनकी तबियत पहले से बेहतर है। माना जा रहा है कि वे जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे।
65 वर्षीय प्रकाश पादुकोण ने 1980 में विश्व की पहली रैंकिंग हासिल की थी। दीपिका के पिता बैडमिंटन चैम्पियन रहे हैं। उन्हें 1972 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। बता दें कि फिल्म जगत के कई कलाकार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन, गोविंदा, तारा सुतारिया कटरीना कैफ, विक्की कौशल समेत कई सेलब्स इसकी चपेट में आ चुके हैं।