शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 3824 नए मामलें, 48 लोगों की मौत
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के अबतक के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए है। इसी बीच पिछले 24 घण्टों में 3824 नए मामले सामने आए। आज सबसे अधिक मामले कांगड़ा 877, मंडी 802 ,सोलन 411 ,शिमला 323,सिरमौर 270 ,बिलासपुर 227, हमीरपुर 340, ऊना 258 , चम्बा 158, कुल्लू 78 , लाहौल-स्पीति 26,किन्नौर में 54 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश में आज कोरोना से 48 लोगों की मौत हुई। जबकि आज 1992 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल मृतकों की संख्या – 1647
कुल संक्रमित – 110945
एक्टिव केस – 23572
कुल हुए स्वस्थ- 85671