देश-दुनिया
उत्तराखंड में हुआ कोरोना विस्फोट, एक दिन में 7028 नए मामले, इतनी मौतें
देहरादून। उत्तराखंड एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7028 नए कोरोना के संक्रमित मिले। ये प्रदेश में अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं प्रदेश में 85 लोगों की कोरोना से मौत हुई। मंगलवार को 229 केंद्र में 25403 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। ये संख्या कम है। पहले हर दिन रोजाना तीस से चालीस हजार लोगों को टीके लगाए जा रहे थे। एक दिन तो ये आंकड़ा एक लाख के पार भी पहुंचा था। प्रदेश के कई शहरों में छह मई तक कर्फ्यू है। साथ ही प्रदेश भर में 279 कंटेनमेंट जोन हैं।