खड़े ट्रक से जा टकराई कार, दो सगे भाइयों की मौत
सुंदरनगर। मंडी जिले के सुंदरनगर से भयानक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। जहां पर देर रात एक ऑल्टो कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में दो सगे भाइयों की जान चली गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं, पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह हादसा बल्ह क्षेत्र के ड़डौर में पेश आया। मृतक भाइयों में से एक भाई एयरफ़ोर्स में तैनात था, जबकि दूसरा भाई परिचालक के पद पर कार्यरत था। दोनों भाइयों की मौत से उनके पैतृक गांव में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार, ड़डौर में रात 3 बजे ट्रक के पीछे से एक ऑल्टो कार घुस गई। हादसे में दो सगे भाई घायल हो गए। दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार के भर्ती कराया। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। दोनों सगे भाई मंडी जिला के धर्मपुर के पेहढ़ गांव के रहने वाले थे।