Video : बरमाणा में विस्थापितों का धरना समाप्त, एसीसी ने मांगें पूरी करने का दिया आश्वासन
बरमाणा। बरमाणा में विस्थापितों एवं प्रभावितों का अनिश्चितकालीन धरना 12वें दिन समाप्त हो गया। नायब तहसीलदार ने बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा संख्यान और अन्यों को जूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया। एसीसी कंपनी ने एक माह में मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
रोजगार, प्रदूषण और सीमेंट सस्ता करने की मांग को लेकर 12 दिन तक धरना चला। एसीसी कंपनी प्रबंधन ने कहा कि प्रदेश में 75 प्रतिशत लोगों को कंपनी ने रोजगार दिया है। फिर भी कंपनी जरूरत के अनुसार स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया करवाएगी। सीमेंट सस्ता करने की मांग को लेकर सरकार से बात करेंगे। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सीमेंट फैक्टरी के प्रदूषण की जांच के लिए प्रदूषण कंट्रोल की मशीन लगाई गई है, जिससे प्रदूषण को नियंत्रित किया जा रहा है। इसके अलावा फैक्टरी के आसपास की पंचायतों को दवाइयां उपलब्ध करवाने की भी बात कही। बरमाणा में जिन गांवों के रास्ते बंद हैं उन्हें शीघ्र ही खोल दिया जाएगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार, कानूनगो, कंपनी प्रबंधन की ओर से एचआर हेड रजिंद्र ठाकुर, सीएसआर से हितेंद्र कपूर और सत्यवीर सिंह मौजूद रहे। बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान ने कहा कि हम एसीसी सीमेंट कंपनी प्रबंधन को एक महीने का वक़्त देते है। ये हमारी सारी मांगें पूरी नहीं की गईं तो फिर आंदोलन किया जाएगा।