जल शक्ति विभाग के अधिकारी लोगों को सुचारू पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करवाएं : राजिन्द्र गर्ग
बिलासपुर । खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने जल शक्ति विभाग के फील्ड अधिकारियों को गांव में जाकर पानी का जायजा लेने तथा लोगों के फोन उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिये कि जहां भी पानी की किल्लत लगती है, उसे दूर करें। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग घुमारवीं में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में कई स्थानों पर सूखे जैसे हालात बन रहे हैं। जिससे निपटने के लिए अधिकारी व कर्मचारी सतर्क रहे और जहां पानी की किल्लत हो, उसे दूर करें। उन्होंने कहा कि जहां पर पानी की अधिक किल्लत रहती है, वहां पर बोरवेल लगाकर व साथ लगते अन्य स्रोतों से पानी उठाकर पानी की सप्लाई सुनिश्चित कर इस समस्या को दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में मार्च माह से लेकर अब तक सूखे के मद्देनजर लोगों को पानी की किल्लत न हो, इसके लिए कई स्थानों पर बोरवेल व टैंक बनाकर लोगों को राहत दी है।
उन्होंने बताया कि इस साल सूखे को लेकर अब तक 50 लाख रुपये खर्च कर राहत दी है। जिसके तहत ढलोह में बोरवैल का विद्युतीकरण किया। उन्होंने बताया कि बम्म, पतेहड़ा स्कीम पर 10 एच.पी. का पंप व 250 मीटर 4 इंच की लंबी पाइप लाइन बिछाकर तीन पंचायत के लोगों को राहत दी। छज्यार में पंप लगाया, गतोल में दो नए टैंक बनाकर उनमें रोहल खड्ड से पानी उठाकर डाला गया तथा मुंडखर स्कीम में डैम से पानी उठाकर डाला गया। उन्होंने कहा कि जहां भी पानी वितरण के लिए कम ब्यास साइज की पाइप लाइन आड़े आ रही है, उन्हें भी बदला जाएगा ताकि लोगों को घर-द्वार पर पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 3335 नए नल कनेक्शन लगाएं हैं। उन्होंने कहा कि शेष बचे कुनेक्शन भी शीघ्र लगा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लोगों को सुचारू पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं, जिससे घुमारवीं में पेयजल की किल्लत नहीं रहेगी। इस मौके पर एस.डी.ओ. ई. रविंद्र रनौत, ई. यशपाल सहित जे.ई. उपस्थित रहे।