बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

18+वाले वैक्सीन लगवाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन ,जानें पूरी प्रक्रिया

बिलासपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दरोच ने बताया कि अब तक 45 साल से उपर के सभी लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। सरकार अब 18 से 45 साल के सभी लोगों को कोविड टीकाकरण सुविधा देने जा रही है जिसका पंजीकरण 28 अप्रैल से शुरु हो गया है। उन्होंने बताया कि अब 18 से 45 साल के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण हेतु पहले पंजीकरण करवाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप या कोविड ऐप के माध्यम से अपना टीकाकरण स्थान चुनकर अपना पंजीकरण करवाकर ही टीका लगेगा।


जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्रों में भी प्रत्येक सोमवार व वीरवार को कोरोना टीकाकरण किया जा रहा

उन्होंने बताया कि जिला के क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में सप्ताह में 6 दिन (सोमवार से शनिवार तक) व अल्टरनेट रविवार को टीके लगाए जा रहे हैं। बिलासपुर शहर के लोगों का टीकाकरण क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में ही होगा। नागरिक चिकित्सालयों में हर मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार व अल्टरनेट रविवार को टीके लगाए जा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में हर मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को टीके लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी हर मंगलवार व शुक्रवार को टीकाकरण हो रहा है तथा जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्रों में भी प्रत्येक सोमवार व वीरवार को कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है।


पहला टीका लगाने के बाद अब दूसरा टीका 6 से 8 सप्ताह में लगाया जाता है

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अब सभी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी कोरोना टीकाकरण हर बुद्धवार को हो रहा है।  सभी सरकारी अस्पतालोें में कोरोना टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है। निजी अस्पतालों में भी इसके कुछ पैसे    देकर  लगवा सकते हैं। अब लोग अपने नजदीकी क्षेत्रीय अस्पताल/नागरिक चिकित्सालय/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केद्रों व आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निर्धारित दिनों में टीका लगवा सकते है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र या आशा से सम्पर्क करें।उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन को लेकर लोगों को कतई भी संदेह नहीं करना चाहिए यह पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि पहला टीका लगाने के बाद अब दूसरा टीका 6 से 8 सप्ताह में लगाया जाता है।


वैक्सीनेशन के लिए आरोग्य सेतु ऐप पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन, जानिए 

आरोग्य सेतु ऐप पर आपको Cowin का डैशबोर्ड दिखेगा। वहां क्लिक करने के बाद आपको लॉगइन/रजिस्टर पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको अपने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को डालना होगा। आपके उस नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे एंटर करने से आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू होगा जिसमें आपको आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे फोटो आईडी कार्ड में से किसी एक को चुनना होगा। आपको अपना नाम, जन्म तिथि, जेंडर जैसे कुछ बेसिक डीटेल भरने होंगे। इसके बाद आपको एक पेज दिखेगा जिस पर आप अधिकतम 4 और लाभार्थियों को उसी मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं। फिर आप जैसे ही अपना पिन कोड डालेंगे, आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटरों की लिस्ट खुल जाएगी। उसमें से आप अपने पसंदीदा सेंटर को चुन लें। आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button