बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बरमाणा में लगातार दसवें दिन सीमेंट कंपनी के खिलाफ धरना
बरमाणा। बरमाणा एसीसी सीमेंट कंपनी के खिलाफ बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को लगातार दसवें दिन भी जारी रहा।
सीमा संख्यान ने कहा कहा कि धरने को 10 दिन हो गए लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं। ना प्रशासन ने कोई बात की और ना ही कंपनी प्रबंधन ने कोई कोई सुध ली। बॉट कसोल के समाजसेवी सुभाष ठाकुर ने धरने को समर्थन देते हुए कहा कि सारी मांगें जायज हैं। धरने में बरमाणा पंचायत के उपप्रधान अवदेश भारद्धाज, कंचन, बेबी खान, माया, रजनी, कनिका, सुनीता, मंजू, श्वेता, योगिता, मोहन, नेहा, श्याम लाल, वरिंदर , शिवम्, मंजू शर्मा, जाहीद ,कौशल्या, बंदना, सुमन, नरेश, विवेक आदि शामिल रहे।