हमीरपुर में क्वारंटीन सेंटर के लिए भवन चिह्नित करने के आदेश
हमीरपुर । कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने सभी एसडीएम, बीडीओ, बीएमओ और अन्य संबंधित अधिकारियों को उपमंडल स्तर पर सभी आवश्यक प्रबंधों के साथ-साथ अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला के हर उपमंडल में संस्थागत संगरोध की सुविधा के लिए कम से कम 50 बिस्तर की क्षमता वाले भवन चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं। देबश्वेता बनिक ने बताया कि अत्यधिक कोरोना प्रभावित प्रदेशों या शहरों से आने वाले लोगों को अपने घरों में ही आइसोलेट होना पड़ेगा। लेकिन किन्हीं कारणों से अगर उन्हें घरों में पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाएगी तो उन्हें विशेष परिस्थितियों में उपमंडल स्तर पर चिह्नित भवनों में आइसोलेट किया जा सकता है। आवश्यकता पडऩे पर इन भवनों को कोविड केयर सेंटरों में भी तबदील किया जा सकता है।
इनके अलावा खंड विकास अधिकारियों को पंचायतीराज संस्थाओं की मदद से पंचायत स्तर पर उपलब्ध महिला मंडल, युवक मंडल या अन्य सामुदायिक भवनों को भी चिह्नित करने के लिए कहा गया है। शहरी क्षेत्रों में यह जिम्मा शहरी निकायों के कार्यकारी अधिकारियों एवं सचिवों का रहेगा। उपायुक्त ने बताया कि ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों के जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को कोरोना संबंधी सावधानियों के प्रति जागरुक करने तथा बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता के संबंध में अवगत करवाने की अपील की गई है। देबश्वेता बनिक ने कहा कि होम आइसोलेशन और कंटेनमेंट जोन से संबंधित दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए उपमंडल स्तर के उडऩ दस्तों को कंटेनमेंट जोनों के कम से कम 30 प्रतिशत घरों के औचक निरीक्षण का लक्ष्य दिया गया है। इसी प्रकार सभी पुलिस थानों, बीडीओ, बीएमओ और शहरी निकायों के कार्यकारी अधिकारियों एवं सचिवों के लिए भी अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। पंचायत प्रधानों और शहरी निकायों के अध्यक्षों के लिए भी निरीक्षण का टारगेट दिया गया है। इन सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम ओवरऑल इंचार्ज होंगे और स्वयं भी औचक निरीक्षण करेंगे।
कोविड वार्ड और ऑक्सीजन प्लांट का कार्य जल्द पूरा करे लोक निर्माण विभाग
देबश्वेता बनिक ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को मेडिकल कालेज अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन समर्पित कोविड वार्ड और पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का कार्य निश्चित समय अवधि में पूरा करने तथा इसे कालेज प्रशासन को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद मेडिकल कालेज प्रशासन को समर्पित कोविड वार्ड को अतिशीघ्र कार्यशील करना होगा।