हमीरपुर में यहां-यहां के 98 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
हमीरपुर। जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 98 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट केे लिए कुल 371 सैंपल लिए गए, जिनमें से 98 पाॅजीटिव निकले। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 14 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर-2 और वार्ड नंबर-10 तथा गांव सठवीं में 5-5 लोग पाॅजीटिव पाए गए हैं।
हमीरपुर के वार्ड नंबर-8 और गांव डबरानी में 3-3 लोग संक्रमित निकले हैं। गांव नालवी, समैला, अघार क्षेत्र के गांव चैकर, नादौन के वार्ड नंबर-1, चैकी जमवालां क्षेत्र के गांव क्रस्ट, जोल सप्पड़ क्षेत्र के गांव सोरड़, फरनोल, केडीबी बड़सर, महल क्षेत्र के गांव नेरी, जिजवीं, हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 और उटटप क्षेत्र के गांव कोटलू में 2-2 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। इनके अलावा गांव बनालग, इसी क्षेत्र के गांव स्वाना, छाल उपरला, झनिक्कर, घलोट, बारीं मंदिर, टपरे, अणु, भकरेड़ी, इसी क्षेत्र के गांव बग्गी, लोहानी, झलाण, भलट, सेरी, बडितर, बलियाह, चकमोह, जंगलू, बिझड़ी, चैंतड़ा, नारा, कक्कड़ क्षेत्र के गांव सीढ़ी, जोल लंबर क्षेत्र के गांव ठलकना, लोहाखर, दड़ूही गोपालनगर, बराड़ा, झनियारा, सौर, मोहीं क्षेत्र के गांव भटेड़, वार्ड नंबर-2 सुजानपुर, धनेटा, कैरहवीं, भौर, खरवाड़, भोरंज क्षेत्र के गांव भकरेड़ी, उना जिले के गरीबनाथ मंदिर क्षेत्र, ननावां, हमीरपुर कालोनी और शिमला जिले के गांव चंदपुर करटोट का एक-एक सैंपल पाॅजीटिव पाया गया है।