हिमाचलः पिछले 24 घटों में कोरोना के आए 1692 मामले,इतने लोगों ने तोड़ा दम
शिमला। हिमाचल में पिछले 24 घटों में कोरोना के 1692 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज 916 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। आज 27 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते जान चली गई है। शिमला में 6, कांगड़ा में 6, कुल्लू में एक, मंडी में 5, सोलन में तीन, ऊना में तीन, हमीरपुर में एक और सिरमौर में 2 लोगों की जान गई है। आज बिलासपुर में 85, चंबा में 73, हमीरपुर में 107, कांगड़ा में 409, किन्नौर में 21, कुल्लू में 80, लाहौल स्पीति में 33, मंडी में 257, शिमला में 180, सिरमौर में 125, सोलन में 256 और ऊना में 66 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज हमीरपुर के 84, कांगड़ा के 229, किन्नौर के 19, कुल्लू के 35, मंडी के 91, शिमला के 162, सिरमौर के 75, सोलन के 138 जबकि ऊना के 83 मरीज स्वस्थ होने में कामयाब रहे हैं।
हिमाचल में संक्रमण का कुल आंकड़ा 89193 तक पहुंच गया है। जबकि एक्टिव केस 14326 हो गए हैं। वहीं प्रदेश में 73478 लोग अब तक कोरोना संक्रमण से स्वस्थ चुके हैं। 1350 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।