सोलन में 28-29 अप्रैल को इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी बंद
सोलन । हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल, 2021 को विद्युत लाईनों के आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव कार्य के दृष्टिगत 11 केवी रबौण फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड सहायक अभियन्ता दिनेश ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 28 अप्रैल को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.30 बजे तक एससीईआरटी, हाउसिंग बोर्ड फेज-2, एचआरटीसी काॅलोनी तथा रबौण के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
जबकि 29 अप्रैल को 11 केवी वाटर सप्लाई फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह निर्णय चम्बाघाट में फोरलेन कार्य के कारण विद्युत लाईनों को स्थानांतरित करने के दृष्टिगत लिया गया है। यह जानकारी विद्युत बोर्ड सहायक अभियन्ता दिनेश ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 29 अप्रैल को प्रातः 10.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक फोरेस्ट काॅलोनी, जिला उद्योग केन्द्र, चम्बाघाट चैक, बेर पानी, बेर खास, बेर गांव, एनआरसीएम, शिल्ली, जौणाजी, अश्वनी खड्ड, दामकड़ी, फ्लाई, फशकना, नडोह, बजरोल, शूलिनी नगर के कुछ क्षेत्र एवं आसपास के इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।