शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल में आज कोरोना ने ली 32 लोगों की जान, इतने आए नए मामले
शिमला। हिमाचल में बीते 24 घण्टों में कोरोना के 1363 नए मामले सामने आए है। जबकि आज 32 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई। कांगड़ा में सबसे अधिक 423 मामले आए जबकि सिरमौर में 229,शिमला में 224,सोलन में 149, हमीरपुर में 104,मंडी में 83,बिलासपुर में 64, ऊना में 38, कुल्लू में 27, किन्नौर में 9 ,लाहौल-स्पीती में 3 ,चबां में 9, मामले सामने आए है। वहीं प्रदेश मे मृतकों का आकंडा 1323 तक पहुंच गया है। कुल संक्रमितों की संख्या 87501 हो गई है। और राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 13577 हो गई है। हिमाचल में आज 1161 स्वस्थ भी हुए है। अब तक प्रदेश में 72557 लोग स्वस्थ हो चुके है।