बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

सातवां दिन : बरमाणा में दिन में धरना, रात को जागरण, जानिये क्या है मुद्दा

बरमाणा। बरमाणा में एसीसी सीमेंट कंपनी के खिलाफ बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा सांख्यान के नेतृत्व में धरना रविवार को सातवें दिन भी जारी रहा।



गौरतलब है कि सीमा सांख्यान के साथ मिलकर लोगों ने उपायुक्त को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान उन्हें अपनी मांगों का समाधान करवाने के लिए चार दिन का वक्त मिला था। चार दिनों में कोई जबाब ना मिलने पर बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा सांख्यान एवं बरमाणा की विस्थापित एवं प्रभावित जनता ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया था। साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए एक सप्ताह का समय भी दिया। हालांकि इसके बाद भी प्रशासन और एसीसी सीमेंट कंपनी के पदाधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके परिणाम स्वरुप बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान और बरमाणा की विस्थापित एवं प्रभावित जनता अनिश्चितकाल धरने पर बैठ गई थीं। सीमा सांख्यान ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार धरना जारी है। रात को जागरण किया जा रहा है। इसके कारण ये धरना धार्मिक धरने के रूप में मशहूर हो रहा है।


उन्होंने कहा कि उपायुक्त को जो मांगपत्र सौंपा था, उसको लेकर डीसी महोदय से जवाब मिला है। इसमें उन्होंने एसीसी प्रबंधन को मांगों का शीघ्र हल करने को कहा है। उन्होंने कहा कि धरने क चलते हुए इतने दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से कोई प्रतिनिधि मांगों को लेकर उनसे बात करने के लिए नहीं पहुंचा है।



समस्या के समाधान तक जारी रहेगा धरना : सीमा सांख्यान
सीमा सांख्यान ने कहा की एसीसी सीमेंट कंपनी ने बरमाणा, पंजगाईं, धौणकोठी और यहां के साथ लगती पंचायतों से बहुत सस्ते भाव जमीनें खरीद लीं। लोग इसके मुआवजे से न तो और जमीन खरीद पाए और ना ही घर बना पाए। अब कंपनी में लोगों को नौकरी भी नहीं दी जाती है। यहां के लोगों के पास अब कोई दूसरा रोजगार नहीं है। थोड़ी बहुत जमीनें लोगों के पास बची हैं वहां जब लोगों ने अपने घर बनाए तो एसीसी सीमेंट कंपनी के पदाधिकारियों ने इन लोगों के रास्ते ऊंची दीवार लगा कर बंद कर दिए हैं। इससे उन्हें घर और खेतों में जाने के लिए काफी समस्या उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है, तब तक वह धरने पर पर ही बैठे रहेंगे।


सीमा सांख्यान ने बताया कि माल्यावर पंचायत के उपप्रधान  चमन चन्देल और पूर्व प्रधान प्रेम सिंह ने अपना समर्थन हमारे इस धरने को दिया।  उन्होंने कहा की ये जो भी मांगे है वो सब बहुत ही जरुरी है और बिलकुल जायज है जहाँ सीमेंट बनता है वहां महंगा है और दूसरे राज्यों में सस्ता है ये कहाँ का इन्साफ है।  धूल मिटटी प्रदूषण यहाँ के लोग खाएं और सीमेंट भी मेंहंगा यही के लोग ले अब ऐसा नहीं होगा न हम ऐसा  होने देंगे।  उन्होंने कहा के अगर ये मांगे जल्द से जल्द नहीं मानी गयी तो बरमाणा पंचायत के लोग ही नहीं बल्कि साथ लगती  सभी पंचायतों के लोग भी  इस धरने पर पहुँच जायेंगे। इस धरने में बरमाणा पंचायत के उपप्रधान अवदेश भारद्धाज,  कंचन, बेबी खान, माया, रजनी, कनिका, सुनीता , मंजू ,स्वेता ,योगिता ,मोहन , नेहा , श्याम लाल , वरिंदर  , शिवम् , मंजू शर्मा , जाहीद , कसल्या , बंदना , सुमन , नरेश , विवेक आदि समय समय पर अपनी उपस्थिति  दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button