बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

हमीरपुर में आज फिर सामने आए कोरोना के नए मामले, पढिए पूरी खबर

हमीरपुर। जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 68 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 309 सैंपल लिए गए, जिनमें से 68 पाॅजीटिव पाए गए हैं।उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 6 लोग, वार्ड नंबर-7 हमीरपुर, गलोड़ खास और गांव मागरा में 4-4 लोग संक्रमित निकले हैं। गांव लोहाखर, बराड़ा, धमरोल, थान, बुमन, जलाड़ी और बालूगंज शिमला के 2-2 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।

ककड़ियार, संगरोह, भराईं दी धार, हमीरपुर के वार्ड नंबर-1, वार्ड नंबर-4, वार्ड नंबर-8, वार्ड नंबर-10, वार्ड नंबर-11 लालड़ी, चुनवाल, चोबू, तनयांकर, कंगरू, कनोह, बड़सर, कैहडरू, बिहड़ू, बलोखर, डडवीं, बिझड़ी, जनेहन, गरसाहड़, बस्सी, मनवीं, भुक्कड़, बिहर, भरेड़ी, चबूतरा, गुब्बर, आलमपुर, ललीण, मटरियाणा, कुढार, जसाई, गंडोली और धरसवाईं में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है। इनके अलावा हमीरपुर में कार्यरत एक महिला की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button