शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
अब हिमाचल में शुरु हुआ कोरोना का प्रकोप, एक दिन में 1695 नए मामले
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोनावायरस ने फिर से एक नया विकराल रूप धारण कर लिया है ,बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में अबतक के सारे रिकॉर्ड टूट गए है। बता दें कि आज प्रदेश में सर्वाधिक 1695 नए मामले सामने आए है।
किस जिले में कितने आए नए मामले
कांगड़ा में सबसे अधिक 525, सोलन 308, शिमला 196, मंडी 185, सिरमौर 145, कुल्लू 88, बिलासपुर 73, ऊना में 68 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए।
कुल संक्रमित संख्या हुई 78070,
एक्टिव केस संख्या बढ़कर हुई 9783,
आज 13 की हुई मृत्यु,कुल मृतकों का आंकड़ा हुआ 1190,
आज 593 हुए ठीक,अब तक 67072 मरीज़ हुए स्वस्थ।