हमीरपुर में आज यहां मिले नए कोरोना पाॅजीटिव मरीज़
हमीरपुर । जिला में शनिवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 69 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शनिवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 291 सैंपल लिए गए, जिनमें से 69 पाॅजीटिव निकले। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 10 लोगों, हमीरपुर के निकटवर्ती गांव स्वाहल में 5 और बलोह में 3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। कंगरू, मोलहवीं, रठवानी, मैहरे, झिरालड़ी क्षेत्र के गांव चेक और घलोल में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
छल उपरला झनियारा, चुनवाल झनियारा, कुठेड़ा क्षेत्र के गांव भाटी, वार्ड नंबर-1 हमीरपुर, हलाणा, दुलेहड़ा, चोआ चकराला, बराड़ा क्षेत्र के गांव छौं, मसलाणा कलां, भकरेड़ी, कनोह, कसवाड़, डबरियाणा, लोहनी, जंगल, महारल, अणु, जौड़े अंब, समैला, करौर, समताना, मैड़ क्षेत्र के गांव चैंतड़ा, कुलेहड़ा क्षेत्र के गांव गोडी, पांडवीं, धरनासी, पहलू, सुफान, वार्ड नंबर-7 हमीरपुर, दोसड़का, भोटा, ग्वालपत्थर, मोवालघाट, मचून, भरमोटी और आलमपुर में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है। बिलासपुर जिले के गांव तरगेड और कोठी, उना जिले के गांव पंजावर और सिरमौर जिले के भज्जल क्षेत्र के गांव मातल बकलोग के एक-एक निवासी की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।