बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
कोरोना मरीजों को दिए जाएंगे आयुष क्वाथ के पैकेट
हमीरपुर। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देशानुसार हमीरपुर जिला में भी कोरोना मरीजों को आयुष क्वाथ उपलब्ध करवाया जाएगा। आयुष विभाग के निदेशालय ने जिला के लिए आयुष क्वाथ के एक हजार पैकेट भेजे हैं।
शुक्रवार को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पूनम शर्मा, नोडल अधिकारी डॉक्टर लोकेश कतना और भंडारपाल राजेंद्र सिंह ने ये पैकेट जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता को सौंपे। जिला आयुष अधिकारी डॉ. सरिता राणा ने बताया कि ये पैकेट कोरोना मरीजों को बांटे जाएंगे।