कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

मनाली विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास और जनकल्याण एक मात्र लक्ष्य-गोविंद ठाकुर

कुल्लू।  मनाली विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास और लोगों का कल्याण एक मात्र ध्येय है और इसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोडी जाएगी। यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गाहर में अम्बेडकर युवा जागरण समिति द्वारा आयोजित बाबा साहिब अम्बेदकर की 130वीं जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। गोविंद ठाकुर ने कहा कि जब भी वह मनाली के प्रवास पर होते हैं, तो पूरा दिन लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं और समाधान में अपना समय व्यतीत करते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में लाखों के विकास कार्य उन्होंने स्वीकृत किए हैं जिनपर कार्य चला है अथवा पूरे हो चुके हैं। उन्होंने स्थानीय विकास को गति प्रदान करने के लिए लोगों के सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जिन कामों में अधिकांश लोगों का हित हो, उनमें किसी प्रकार की अड़चन नहीं आनी चाहिए और लोगों को आपसी सौहार्द के साथ हल निकालना चाहिए।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बाबा साहिब अम्बेदकर भारत के रत्न थे। तत्कालीन समाज में अनेक कुरीतियां और बुराईयों का बोल बाला था। बाबा साहिब ने इनको दूर करने तथा समाज को संगठित करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने पांच लाख अनुयायियों के साथ बोद्ध धर्म को अपनाया जहां किसी प्रकार का भेदभाव नहीं था और यही प्रसार पूरे समाज में उन्होंने किया। उन्होंने युवाओं का आह वान किया कि उन्हें बाबा साहिब की जीवनी का अध्ययन करके अपने जीवन में आत्मसाध करना चाहिए। बाबा साहिब एक महान शिक्षाविद्ध और विचारक थे जिन्होंने भारत के लिए ऐसा संविधान बनाया जो विश्वभर में अनूठा और अद्वितीय है।

गोविंद ठाकुर ने गाहर पंचायत में बने अम्बेदकर भवन की दूसरी मंजिल बनाने के लिए पहली किश्त के रूप में तीन लाख रुपये की राशि की घोषणा की। उन्होंने स्थानीय पंचायत की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए अपनी ओर से 20 हजार रुपये की राशि मौके पर प्रदान की।


प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि गोविंद ठाकुर ने गाहर पंचायत में विकास कार्यों के लिए उदारतापूर्वक धनराशि प्रदान की है और भविष्य में जो भी मांग होगी उसे वह पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अनेकों कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की हैं जिनका लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को उठाना  चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना में लोग अपना पंजीकरण जरूर करवाएं और सालाना पांचे लाख तक का मु्फ्त इलाज की सुविधा अपने परिवार के लिए प्राप्त करें।

इससे पूर्व, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान रोहित बत्स धामी ने स्वागत किया और ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याएं और मांगें मंत्री के समक्ष रखी। पंचायत समिति के अध्यक्ष कुंदन ठाकुर, अनुसूचित जाति मोर्चा के मण्डलाध्यक्ष शिव चंद तथा मण्डलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर ने भी अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मंत्री की धर्मपत्नी रजनी ठाकुर, जिला भाजपा महामंत्री अखिलेश कपूर, युवा जागृति मंच के प्रधान चमन के अलावा नेष राम, सुरेश कश्यप, जगरनाथ, युवराज, कर्म चंद, गंगा सिेह, सुभाष व लता कटोच सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button