बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
विभिन्न आयुष स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से लगभग 2100 नागरिकों का किया गया कोरोना टीकाकरण
बिलासपुर। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. जमीर खान चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में डीसीसीसी में उपचाराधीन मरीजों एवं गृह संगरोध में स्वास्थ्य लाभ ग्रहण कर रहे मरीजों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से 1000 पैकेट आयुष कवाथ के उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जिला में स्थापित विभिन्न आयुष स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से लगभग 2100 नागरिकों का कोरोना टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 14 अप्रैल को भी टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील कि है कि वे टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें।