बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

बड़ी खबर: हमीरपुर के इन क्षेत्रों के 95 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

हमीरपुर। जिला में शनिवार को 95 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। आरटी-पीसीआर टैस्ट में 63 और रैपिड एंटीजन टैस्ट में 32 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में पनयाली क्षेत्र के गांव काही दी बहल में 25 लोग, गांव पनयाली में 4, जलाड़ी क्षेत्र के गांव बरेटी और मट्टनसिद्ध में 7-7, चकमोह, बडलोई, बेला, घुमारली और सुजानपुर के वार्ड नंबर 9 में 2-2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके अलावा गांव डंडवीं, छकावा, भौंखर, सियोटी, लुठान, गांधी चैक हमीरपुर, देहा, टीहरा, समीरपुर और अपर हड़ेटा में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।


डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि रैपिड एंटीजन टैस्ट में मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 5 और हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 में 2 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। इनके अलावा गांव कठलानी, गगल, लगवीं लंबलू, नालवीं, भोटा क्षेत्र के गांव चोहान, इसी क्षेत्र के गांव नवहू, लहनी, बिलासपुर के झंडूता क्षेत्र के गांव झबोला, चकमोह, सोहारी, गांव घुमारवीं, बिझड़ी, बटरान, कोहलवीं, मैहतरू, मोहीं, वार्ड नंबर-9 हमीरपुर, वार्ड नंबर-4, गांव हलाणा, हयोड़, रतियाल, छाल बुहला, लदरौर क्षेत्र के गांव टीरा, फाफन और गांव घरसाहड़ में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button