कर्मचारी
सचिवालय कर्मचारियों की बैठक में अहम फैसले, पढ़िये ब्योरा
शिमला। समस्त सचिवालय पर्यवेक्षक, चालक एवं लघु कर्मशाला कर्मचारी संघ की आम सभा की बैठक आज आर्मजडेल भवन में संघ के अध्यक्ष चमन सिंह वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से वर्तमान में कार्यरत संघ की कार्यकारिणी को निरस्त कर उसे कार्यवाहक कार्यकारिणी का दर्जा दिया गया। उक्त कार्यवाहक कार्यकारिणी संघ के आगामी चुनाव सम्पन्न होने व नई कार्यकारिणी के गठन तक कार्य करती रहेगी। बैठक में संघ के आगामी चुनाव करवाने के लिए चुनाव कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से जीवन लाल कालटा को चुनाव कमेटी का अध्यक्ष चुना गया और चुनाव कमेटी को विधिवत रूप से आगामी चुनाव आयोजित करवाने की जिम्मेवारी सौंपी गई। चुनाव कमेटी में भूप सिंह चंदेल को उपाध्यक्ष व राधा कृष्ण शर्मा, सुरेश अवस्थी और अमीं चंद को सदस्य नियुक्त किया गया।