बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर में यहां 11 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप
हमीरपुर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में बीते दिनों तूफान के कारण टूटी लाईनों की मरम्मत रविवार 11 अप्रैल को करवाई जाएगी। इस मरम्मत कार्य के चलते 11 अप्रैल को गांधी चौक, डीसी ऑफिस, बराड़ बल्ह, भोटा चौक, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, कृष्णानगर, गंदा नौण और साथ लगते क्षेत्रों में में सुबह 9 से सायं 6 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता अश्वनी कुमार पुरी ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।