बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बिलासपुर के इन क्षेत्रों में कल विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप
बिलासपुर। विद्युत उप मण्डल बिलासपुर न0 1 सहायक अधिशाषी अभियन्ता शमशेर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल 1 के अन्तर्गत आने वाले पंजगाई अनुभाग में लकड़ी के पोल बदलने का कार्य करने के कारण 11 केवी बैरी पंजगाई फीडर के तहत पंजगाई, कनौण, बलोह, धौण, कोठी, धार-टटोह, सोलग जुरासी, द्रोबड़ व आसपास के क्षेत्रों में 4 अप्रैल को 10 से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने बताया कि मौसम व परिस्थितियो के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की है।