Big breaking: हमीरपुर में 37 लोग निकले निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर। हमीरपुर में मंगलवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट में 13 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में पॉजीटिव पाए गए लोगों में झनियारी क्षेत्र के गांव घिरथेड़ी ब्राह्मणा की 65, 39 और 41 वर्षीय तीन महिलाएं, रंगस के गांव जंडली राजपूतां की दो महिलाएं और एक लडक़ी, रैल क्षेत्र के गांव गरडूं की 40 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय युवती और 25 वर्षीय युवक, कलूर क्षेत्र के गांव मोवालाघाट का 46 वर्षीय व्यक्ति और 14 वर्षीय लडक़ा, भोरंज के गांव दलालड़ का 2 वर्षीय बच्चा और बड़सर के बलियाह क्षेत्र के गांव कसवाड़ का 26 वर्षीय युवक शामिल है।
इसके अलावा रैपिड एंटीजन टैस्ट में 24 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 309 सैंपल लिए गए, जिनमें से 24 पॉजीटिव निकले।पॉजीटिव पाए गए लोगों में नालटी क्षेत्र के गांव रोपा के 48 और 49 वर्षीय दो व्यक्ति, दड़ूही का 54 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 7 भोटा का 47 वर्षीय व्यक्ति और 46 वर्षीय महिला, गलोड़ क्षेत्र के गांव डगोह का 57 वर्षीय व्यक्ति और 25 वर्षीय युवक, हाउसिंग बोर्ड कालोनी हमीरपुर की 39 वर्षीय महिला और 9 वर्षीय लडक़ी, डुग्घा का 49 वर्षीय व्यक्ति और इसी क्षेत्र के गांव पंजाहली का 60 वर्षीय व्यक्ति, बड़सर के गांव सोहारीं के दो लोग, बराड़ा की 52 वर्षीय महिला, टौणी देवी के गांव कोहलवीं की 43 वर्षीय महिला, हरसौर का 30 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर में कार्यरत 39 वर्षीय व्यक्ति, झिरालड़ी क्षेत्र के गांव चीक का एक व्यक्ति, घंगोट की 40 वर्षीय महिला और धनेटा क्षेत्र के गांव गलोल की 52 वर्षीय महिला शामिल है।
इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में भी 4 लोग 28 वर्षीय महिला, 71 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, 85 वर्षीय बुजुर्ग और 62 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजीटिव पाया गया है।