कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
कोरोना संकट के बीच सार्वजनिक तौर पर नहीं मना सकेंगे होली
कुल्लू । कोरोना के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए इस बार होली सार्वजनिक तौर पर नहीं मना सकेंगे। केवल अपने घरों में परिजनों के साथ होली मनाने का आग्रह किया गया है। इस संबंध में एसडीएम अमित गुलेरिया ने कहा कि होली मनाने को लेकर पूर्व में दी गई अनुमतियों को निरस्त कर दिया गया है। जिन संस्थाओं अथवा हितधारकों ने सार्वजनिक तौर पर होली मनाने की कुछ दिनों पूर्व अनुमति प्राप्त कर ली है, इसे पूरी तरह से निरस्त समझा जाए।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक तौर पर होली मनाने तथा सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक लगा दी है। बाहरी कार्यक्रमों में 200 और आंतरिक कार्यक्रमों में 50 प्रतिशत लोग शामिल हो सकेंगे।
एसडीएम ने लोगों से आग्रह किया है कि सरकार के दिशा-निर्देशों की ईमानदारी के साथ अनुपालना की जाए।