सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
सेना भर्ती में 270 युवाओं ने पास किया फिजीकल फिटनेस टैस्ट
ऊना। ऊना के इंदिरा स्टेडियम में चल रही भर्ती रैली में बुधवार को हिमाचल, चंडीगढ, हरियाणा व दिल्ली राज्यों से फार्मासिस्ट पद के लिए 591 तथा हिमाचल, चंडीगढ व हरियाणा राज्यों से धर्मगुरू पद के लिए 421 युवाओं ने भाग लिया। इनमें से 270 युवाओं ने फिजीकल फिटनेस टैस्ट पास कर लिया है, जिनमें 70 युवा फार्मासिस्ट व 200 युवा धर्मगुरू के शामिल हैं । यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के भर्ती निदेशक कर्नल संजीव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 25 से 27 मार्च को भर्ती में पास युवाओं का मेडिकल टैस्ट होगा तथा 28 मार्च को सोलन जिला के 2353 अभ्यार्थियों का भर्ती में भाग लेने का अनुमान है।