नाबालिक को चिट्टा बेचने पर बिलासपुर में पुलिस कांस्टेबल निलंबित
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में एक मामला सामने आया है। जहां एक पुलिस कर्मी ने नाबालिक को चिट्टा बेचा। बता दें कि एसपी ने पुलिस कर्मी को निलंबित भी कर दिया है।जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक नाबालिग से बिलासपुर के नलवाड़ी मेले में 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जब पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की, तब नाबालिक ने बताया कि उसने कार में बैठे एक पुलिसकर्मी से चिट्टा खरीदा था। इसके बाद पुलिस की जांच में पाया गया कि नाबालिक द्वारा बताई गई कार पुलिस की निकली।
कार की तलाशी करने पर इलेक्ट्रॉनिक वज़न स्केल व एक फाइल कागज रोल भी बरामद हुआ। आरोपी पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर निलंबित किया गया।पुलिस मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर कर रही है। व आरोपी पुलिसकर्मी को पुलिस लाइन भेजा गया है। एसपी दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर कर रही है।