सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
डीसी राघव शर्मा प्रेम आश्रम में निशुल्क कृत्रिम अंगों का करेंगे वितरण
ऊना। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा आज प्रेम आश्रम में एक कार्यक्रम के दौरान कृत्रिम अंगों का वितरण करेंगे। यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त डॉ. रेखा कुमारी ने बताया कि कृत्रिम अंग वितरण के लिए लाभार्थियों का चयन एक सर्वे के माध्यम से किया गया है। कार्यक्रम 11 बजे शुरू होगा।
डॉ. रेखा कुमारी ने कहा कि आज प्रातः 9 बजे बाबा बेदी पेट्रोल पंप के साथ पुरानी चाइना मार्केट में शहीदी दिवस पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। यह शिविर ब्लड सर्विस ऊना तथा हिमाचल हेल्पिंग हैंड्ज़ संस्थाओं के माध्यम से होगा। इस रक्तदान शिविर को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ऊना प्रायोजित कर रही है।