ग्राम पंचायतों के खाली पदों के लिए निर्वाचन की सूचना जारी
हमीरपुर। जिला की कुछ पंचायतों में खाली पदों के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की सूचना जारी कर दी गई है।निर्वाचन कार्यक्रम की सूचना जारी करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत चकमोह में प्रधान, उपप्रधान और सात वार्डों के सदस्यों के अलावा इसी विकास खंड की ग्राम पंचायत दलचेहड़ा के वार्ड नंबर 4, विकास खंड नादौन की ग्राम पंचायत भदरूं के वार्ड नंबर 2, विकास खंड बमसन की ग्राम पंचायत सराहकड़ के वार्ड नंबर एक, ग्राम पंचायत कक्कड़ के वार्ड नंबर 5, विकास खंड हमीरपुर की ग्राम पंचायत दड़ूही के वार्ड नंबर 7, ग्राम पंचायत दरोगण पति कोट के वार्ड नंबर 8 और ग्राम पंचायत जंगलरोपा के वार्ड नंबर 6 में भी वार्ड सदस्य के लिए चुनाव करवाए जाएंगे।
देवाश्वेता बनिक ने बताया कि इन पदों के लिए नामांकन पत्र 22, 23 और 24 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। 25 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 27 मार्च दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते हंै। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 7 अप्रैल को सुबह 8 से सायं 4 बजे तक होगा। इसी दिन मतदान की समाप्ति के बाद मतगणना भी आरंभ कर दी जाएगी।