बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बेला में 15 को मनाया जाएगा विश्व उपभोक्ता दिवस
हमीरपुर । विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग 15 मार्च को नादौन उपमंडल के गांव बेला के अंबेदकर भवन में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करेगा। विभाग के जिला नियंत्रक शिव राम राही ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्रिहोत्री करेंगे। सुबह 11 बजे आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के संबंध में व्यापक जानकारी दी जाएगी। जिला नियंत्रक ने क्षेत्रवासियों से इस कार्यक्रम में भाग लेने तथा अपने अधिकारों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करने की अपील की है।