सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
मैड़ी मेला में आने के लिए 72 घंटे पूर्व जारी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट होेना अनिवार्य
ऊना । जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मैड़ी स्थित गुरुद्वारा बाबा बड़भाग सिंह में 21 से 31 मार्च तक होली मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में प्रदेश सहित पंजाब व हरियाणा से भारी संख्या में श्रद्धालु अपनी आस्था व्यक्त करने आते हैं। कई श्रद्धालु मेला अवधि के दौरान मैड़ी में ही रूकते हैं। कोविड-19 महामारी के दौर में बीमारी से बचाव व इसके संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि मेले में आने वाले श्रद्धालु अपने साथ कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट अवश्य लाएं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि मैड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालु ऊना पहुंचने से 72 घंटे पूर्व जारी कोविड-19 रिपोर्ट अपने साथ लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट सरकार से मान्यता प्राप्त लेबोरेटरी द्वारा जारी की गई हो। उन्होंने श्रद्धालुओं का आहवान भी किया है कि बिना कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट के होली मेला के लिए यात्रा न करें। उन्होने कहा कि श्रद्धालुओं को इस बारे जागरुक करने के मकसद से पंजाब के सभी उपायुक्तों के साथ पत्राचार किया गया है।
बंद स्थलों पर 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक इकट्ठा नहीं हो सकेंगे लोग
डीसी राघव शर्मा ने बताया कि मैड़ी मेला के दौरान मेला क्षेत्र में विशेषतौर पर बंद हॉल, कमरे या स्थान पर अधिकतम 50 प्रतिशत क्षमता व 200 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा खुले स्थानों पर दो गज की सामाजिक दूरी के नियम के हिसाब से ही लोग इकट्ठा हो सकेंगे। उन्होेेंने सभी हितधारकों, आयोजकों, समस्त गुरुद्वारा प्रबंधकों और श्रद्धालुओं का आहवान किया है कि कोविड-19 महामारी को लेकर सरकार द्वारा समय-समय पर जारी सभी दिशानिर्देशों की सख्ती से अनुपालना करें ताकि अपना और अन्यों का कोविड-19 से बचाव सनिश्चित किया जा सके।