घुमारवीं। जिला बिलासपुर की विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में 23 ग्राम पंचायतों के 256 परिवारों को मुख्यमंत्री ग्रहणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस चूल्हा और एलपीजी सिलेंडर वितरण कार्यक्रम के दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि जिला में अब तक 17 हजार पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 3500 मुफ्त गैस कुनेक्शन वितरित कर लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा देश में अब तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ माता और बहनों को इस योजना में शामिल किया गया है।
उन्होंने देश व केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि इन योजनाओं से समाज के व अंतिम पायदान पर बैठे हुए वंचित व्यक्ति तक लाभ पहुचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम में पंचायत समिति अध्यक्ष घुमारवी रमेश ठाकुर, संगठन महामंत्री राजेश ठाकुर, किसान मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता परी परिवेश शर्मा, स्थानीय प्रधान सुरेश पटियाल, सुशीला व क्षेत्रीय प्रबंधक सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन सोलन विजय शर्मा, खाद्य आपूर्ति अधिकारी बिलासपुर पवन शर्मा, निरीक्षक विनोद कपिल, प्रभारी गैस एजेंसी इंडेन संजीव धीमान मौजूद रहे।
Back to top button