ईएसआई काठा के सम्बन्ध में आवश्यक आदेश
सोलन । जिला दण्डाधिकारी सोलन केसी चमन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन की अनुशंसा पर कर्मचारी राज्य बीमा निगम आदर्श अस्पताल, काठा, बद्दी, जिला सोलन (ईएसआई काठा) के सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के अनुसार ईएसआई काठा की उपरली मंजिल (टाॅप फ्लोर) के अतिरिक्त अस्पताल के शेष भाग को समर्पित कोविड स्वास्थ्य केन्द्र की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है। अब ईएसआई काठा की केवल उपरली मंजिल को कोविड पाॅजिटिव रोगियों के लिए रखा गया है।
जिला दण्डाधिकारी ने आदेश दिए हैं कि ईएसआई काठा की उपरली मंजिल पर कोविड पाॅजिटिव रोगियों के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं तथा 15 से 20 बिस्तर तैयार रखे जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर कोविड पाॅजिटिव रोगियों को उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। इस आदेश से ईसएसआई अस्पताल काठा आने वाले रोगियों को राहत मिलेगी। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं और आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।
गस