बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बिलासपुर में 18 फरवरी को यहां बिजली रहेगी बंद
बिलासपुर। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-2 ई0 विनोद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी का हार में ट्रांसफार्मर रखने के कारण कोठी, बैहनाजट्टा, बैरी दडोला, तन्यूर, शेरू, कल्लर तथा उसके साथ लगते स्थानों पर 18 फरवरी को 11 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने विद्युत प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।