अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शिमला के पीटरहाॅफ हॉल में आयोजित होंगे ये कार्यक्रम
शिमला। अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 08 मार्च, 2021 को शिमला के पीटरहाॅफ में आयोजित किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक कृतिका कुलेहरी ने आज यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजन के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।उन्होंने बताया कि महिला दिवस कार्यक्रम को प्रदेश में पंचायत स्तर तक आयोजित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। महिला दिवस कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण तथा पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती के अंतर्गत महिलाओं के योगदान को अधिमान दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि जिला तथा खण्ड स्तर के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा महिलाओं से संबंधित जन कल्याणकारी नीतियों पर आधारित प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत पर्यटन, कृषि, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राज्य सहकारी बैंक, आयुर्वेद, हिमाचल प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण, बागवानी, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम, पंचायती राज, पुलिस तथा अन्य विभाग शामिल है। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा पारम्परिक उत्पादों की प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया जाएगा।बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त निदेशक डाॅ. भावना, सुरेश शर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की संयुक्त निदेशक नीरज चांदला, एजीएम सहकारी बैंक अनिल कुमार गर्ग, उप-निदेशक आयुर्वेद डाॅ. सुन्दर शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।