शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

ग्रामीण बैंक द्वारा 9वां स्थापना दिवस आयोजित

मण्डी । हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा वल्लभ डिग्री कॉलेज मण्डी में प्रदेश स्तरीय नौंवा स्थापना दिवस मनाया गया । इस मौके पर प्रथम दिन खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक मण्डी शालिनी अग्निहोत्री द्वारा की गयी । क्रिकेट स्पर्धा में ग्रामीण बैंक फिल्ड की टीम विजयी रही जबकि रस्साकस्सी में हमीरपुर व बैडमेंटन में चम्बा की टीम विजय रही, जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया ।




खेलकूद प्रतियोगिता में बैंक के सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालयों एवं शाखाओं के प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया और सांयकाल सत्र में बैंक के कर्मचारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । प्रदेश स्तरीय समारोह में प्रदेश के 70 आफिसियल, 50 लाभार्थी और 80 कर्मचारियों ने भाग लिया । दूसरे दिन वित्तिय साक्षरता एवं विशाल ऋण  वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ के.सी. आनंद, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अरूण शर्मा, महा प्रबंधक, पंजाब नेशनल  बैंक प्रधान कार्यालय दिल्ली, सी.एल. चंदन, उप कुलपति, सरदार वल्लभ भाई कलस्टर विश्वविद्यालय मंडी, राकेश अग्रवाल, उप महाप्रबंधक, नाबार्ड विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । उदय चंद्र, अध्यक्ष हिमाचल ग्रामीण बैंक ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा बैंक की उपलब्धियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि बैंक की पूरे राज्य में 530 सेवा केंद्रो के माध्यम से ग्रामीण एवं दुर्गम  क्षेत्रों में सभी प्रकार की उत्कृष्ट बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जा रही है । कार्यक्रम में बैंक ने 2500 लाभार्थियों को 60 करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृत किए । कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह द्वारा विभिन्न उत्पादों के स्टाल लगाए गए ।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button