देश-दुनिया
Corona: देश में पिछले 24 घंटों में आये 94,052 नये मामले, रिकवरी दर 94.77 प्रतिशत हुई
नई दिल्ली। भारत में 60 दिनों बाद एक्टिव केस 12 लाख (11,67,952) से कम हो गए है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 63,463 की कमी आई है। जबकि भारत में तीसरे दिन एक लाख से कम मामले दर्ज पिछले 24 घंटों में 94,052 नये मामले दर्ज किये गये। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,51,367 मरीज स्वस्थ हुये। पिछले लगातार 28वें दिन दैनिक नये मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही। अभी तक देश भर में कोविड संक्रमण से कुल 2,76,55,493 रिकवरी हो चुकी है। देश में रिकवरी दर तक 94.77 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 5.43 प्रतिशत है। जबकि दैनिक पॉजीटिविटी दर 4.69 प्रतिशत, लगातार 17 दिनों से यह 10 प्रतिशत से कम पर कायम है। भारत में टीकाकरण अभियान के तहत टीके लगाने का आंकड़ा 24 करोड़ (24,27,26,693) के पार पहुंच गया है।