शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल में कोरोना के 93 नए मामले, 865 एक्टिव केस, एक की गई जान
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज कई जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज प्रदेश में 84 नए मामले सामने आए है। जबकि 93 मरीज़ स्वस्थ भी हुए है। वहीं आज कोरोना से एक संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में अबतक कुल 226589 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। वहीं प्रदेश में कोरोना के 865 एक्टिव केस है। 221889 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके है। जबकि 3818 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।